पाकिस्तान नहीं! आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी, यह दो टीमें खेल सकती हैं एशिया कप 2025 का फाइनल

Updated: Sun, Sep 07 2025 02:18 IST
Image Source: Google

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा सकता है।उनका कहना है कि श्रीलंका के पास हर परिस्थिति में खेलने वाली संतुलित टीम है। यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा, जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी।

पूर्व भारतीय ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा सकता है। उनके मुताबिक श्रीलंका के पास ऐसा संतुलित स्क्वाड है, जो किसी भी परिस्थिति में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है और भारत के साथ फाइनल तक पहुंच सकता है।

एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। श्रीलंका की टीम ग्रुप बी में है, जहां उसका मुकाबला बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग से होगा।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “श्रीलंका एक अच्छी टीम है, उनके पास हर कंडीशन में खेलने वाले खिलाड़ी हैं। मुझे हैरानी नहीं होगी अगर यह टीम भारत के साथ फाइनल तक पहुंच जाए।”

श्रीलंका का एशिया कप में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। टीम छह बार चैंपियन रह चुकी है और 2022 में टी20 फॉर्मेट में खिताब जीता था। 2023 में भी वह फाइनल तक पहुंची थी, हालांकि वहां उसे भारत से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

चोपड़ा ने आगे कहा कि श्रीलंका के पास बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में अच्छे विकल्प मौजूद हैं। “इस टीम की खासियत है कि यह सुपरस्टार खिलाड़ियों की टीम नहीं है, लेकिन मिलकर सुपरस्टार टीम बन सकती है। उनके पास एंकर और अटैकिंग बल्लेबाज़ों का बेहतरीन मिश्रण है। गेंदबाज़ी में तेज़ गेंदबाज़ों के साथ-साथ स्पिन डिपार्टमेंट भी मज़बूत है, जो यूएई की परिस्थितियों में कारगर साबित हो सकता है।”

Also Read: LIVE Cricket Score

इस बार श्रीलंका की कप्तानी चरिथ असलंका करेंगे। टीम में कुसल मेंडिस, कुसल परेरा और दासुन शनाका जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ हैं, वहीं ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा और युवा पेसर मथीशा पथिराना गेंदबाज़ी की कमान संभालेंगे। हसरंगा हाल ही में चोट से उबरे हैं और उन्होंने टी20 में अब तक 131 विकेट अपने नाम किए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें