भारतीय दौरे के लिए आदर्श तैयारी नहीं-मैथ्यूज

Updated: Tue, Feb 10 2015 22:37 IST

 

कोलंबो/नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (हि.स.) । श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज भारत के साथ अगले माह शुरु होने वाली एकदिवसीय श्रृखंला को लेकर चिंतत नजर आ रहे है। उनके खिलाड़ियों को इस दौरे की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला है। ऐसे में भारत जैसी टीम को हरा पाना थोड़ा मुश्किल साबित होगा।

श्रीलंका के कप्तान मैथ्यूज ने एक मशहूर वेबसाइट के हवाले से लिखा है कि इस सीरीज के लिए हमारी तैयारी बहुत अच्छी नहीं है। हमें अभ्यास के लिए केवल कुछ सत्र मिले। खराब मौसम ने भी इसमें बाधा डाली। भारतीय दौरे के लिए यह आदर्श तैयारी नहीं है लेकिन फिर भी हम सर्वश्रेष्ठ कोशिश करेंगे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान से साथ खत्म हुई घरेलू सीरीज के बाद श्रीलंका को नवंबर के आखिर में इंग्लैंड की मेजबानी करनी थी। मैथ्यूज ने कहा कि हम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की तैयारी में जुटे थे क्योंकि हमें यही पता था कि इस बीच कोई सीरीज नहीं है। हम अभी फिटनेस पर ध्यान दे रहे थे और तीन दिन पहले ही बल्लेबाजी के अभ्यास की शुरुआत की। हमें धीरे-धीरे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए तैयार होना था लेकिन अब चूकी अचानक हमारे सामने एक अन्य चुनौती है तो इसके लिए तैयार होने की भरपूर कोशिश करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें