विराट कोहली नहीं! भारत के इस दिग्गज को बताया James Anderson ने अपना ऑल-टाइम बेस्ट बल्लेबाज
इंग्लैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन ने अपने ऑल-टाइम बेस्ट खिलाड़ियों का चुनाव किया। विराट कोहली के साथ कई यादगार मुकाबले खेलने वाले एंडरसन ने बेस्ट बल्लेबाज़ के सवाल पर कोहली को नहीं चुना। उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का नाम लिया, जिनका रिकॉर्ड आज भी दुनिया के लिए मिसाल है।
जेम्स एंडरसन के मुताबिक, ऑल-टाइम बेस्ट बल्लेबाज़ कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर ने 1989 से 2013 तक चले अपने 24 साल के लंबे करियर में भारत के लिए 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 34,357 रन बनाए। वहीं विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। कोहली ने 556 मैचों की 623 पारियों में 27,975 रन बनाए हैं।
यह दिलचस्प चुनाव एंडरसन ने क्रिकेट ऑन TNT स्पोर्ट्स द्वारा X (पहले ट्विटर) पर शेयर किए एक वीडियो में किया है। इसी वीडियो में एंडरसन से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट खिलाड़ियों के बारे में भी सवाल पूछे गए। इंग्लैंड के बेस्ट खिलाड़ी के रुप में एंडरसन ने जो रूट को चुना, जो टेस्ट, वनडे और कुल 21927 इंटरनेशनल रन के साथ इंग्लैंड के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में रूट (13704 रन), सचिन तेंदुलकर (15921 रन) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए जेम्स एंडरसन की पसंद दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न रहे। वॉर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, जिनके नाम 708 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 339 मैचों में 1001 विकेट हासिल किए थे।
एंडरसन ने अलग-अलग कैटेगरी में भी अपने ऑल-टाइम बेस्ट चुने। उनके अनुसार ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा बेस्ट फास्ट बॉलर हैं, साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स बेस्ट फील्डर हैं और बेस्ट ऑल-राउंडर के तौर पर उन्होंने इंग्लैंड के इयान बॉथम को चुना, न कि जैक कैलिस को। हालांकि कैलिस दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 10,000 रन और 250 विकेट पूरे किए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
जब ऑल-टाइम बेस्ट कप्तान की बात आई, तो जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ को चुना। वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 1999 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था और 1999 से 2004 के बीच खेले गए 57 टेस्ट मैचों में से 41 में जीत दर्ज की थी।