नॉटिंघम टेस्ट : मुरली के शतक से इंंडिया मजबूत स्थिति में
9 जुलाई (नॉटिंघम) । मुरली विजय के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने नॉटेंघम टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं। विजय की इस पारी की बदौलत इंडिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
मुरली विजय ने पहले दिन 294 गेंदों का सामना करते हुए 122 रन बना लिए हैं। विजय की पारी में 20 चौके और 1 छक्का शामिल था। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी विजय का बखूबी साथ निभाया, धोनी ने 64 गेंदों में 50 बनाकर अपने टेस्ट करियर की 30वां अर्धशतक पूरा किया।
विजय और धोनी की जोड़ी ने मिलकर पांचवी विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी करी। इंडिया को पहला झटका 33 रन के स्कोर पर शिखर धवन (12) के रूप में लगा। इसके बाद लंच टाइम तक चेतेश्वर पुजारा (38) ने मुरली विजय के साथ मिलकर दूसरी विकेट के लिए 83 रन जोड़े।
लंच के बाद क्रीज पर ऊतरी टीम इंडिया को एक के बाद एक दो झटके लगे। पहले एंडरसन ने चेतेश्वर को पवेलियन भेजा और उसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने विराट कोहली (1) को आउट किया। दोनों के कैच इयान बैल ने पकड़े। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने दो और स्टुअर्ट ब्रॉड और लियम प्लंकेट ने एक विकेट लिया।
टीम (अंतिम ग्यारह खिलाड़ी):
इंडिया: मुरली विजय , शिखर धवन , चेतेश्वर पुजारा , विराट कोहली , अजिंक्या रहाने , एम एस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान) , रवींद्र जडेजा , स्टुअर्ट बिन्नी , भुवनेश्वर कुमार , मोहम्मद शमी , इशांत शर्मा
इंग्लैंड : एलेस्टर कुक (कप्तान) , सैम रॉबिन्सन , गैरी बल्लांस , इयन बेल , जो रूट , मोईन अली , मैथ्यू प्रायर (विकेटकीपर) , बेन स्टोक्स ,स्टुअर्ट ब्रॉड , लियाम प्लंकेट , जेम्स एंडरसन