नॉटिंघम टेस्ट : पुछल्ले बल्लेबाजों ने इंग्लैड को बचाया

Updated: Sat, Feb 07 2015 17:44 IST

11 जुलाई (नॉटिंघम)। नॉटिंघम टेस्ट में पुछल्ले बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को तीसरे दिन अपनी पहली पारी में ऑलआउट होने से बचा लिया। ट्रेंट ब्रिज के मैदान में चल रहे पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया के 457 रनों के जवाब में मेजबान इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 352 बना लिए हैं। इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और इंग्लैंड की उम्मीदों को जिंदा रखा है। जो रूट 78 औऱ जेम्स एंडरसन अभी भी नाबाद हैं। 

आज मेजबान इंग्लैंड 43 रन के स्कोर के बाद मैदान पर उतरी। शुरूआत में सैम रॉबिन्सन और गैरी बैलेंस ने शानदार हाफसेंचुरी की बदौलत दूसरे विकेट के लिए 125 रन की पार्टनरशिप करी। इशांत शर्मा ने रॉबिन्सन को एलबीडब्लयू आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। रॉबिन्सन ने 59 रन और बैलेंस ने 71 रन की पारी खेली। इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबजों ने शानदार गेंदबाजी करी और 68 रनों के अंदर इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड और जो रूट ने आठवें विकेट के लिए 78 रन बनाए।

इंग्लैंड का आठवां विकेट 280 के स्कोर पर और नौवां विकेट 298 के स्कोर पर लियम प्लंकेट 7 के रूप में गिरा। इसके बाद दिन का खेल खत्म होन  से पहले जेम्स एंडरसन ने जो रूट के साथ मिलकर दसवें विकेट के लिए 54 रन की पार्टनरशिप कर ली है। आखिरी तीन विकटों के भीतर इंग्लैंड ने 147 रन जोड़ लिए हैं।

इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 4 , इशांत शर्मा ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें