नॉटिंघम टेस्ट ड्रॉ, लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी चमके
13 जुलाई (नॉटिंघम) । एक टीम से बार बार दूसरी टीम के पाले में जाता नॉटिंघम टेस्ट मैच आखिरकार ड्रॉ पर खत्म हुआ। इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 391 रन बनाकर पारी घोषित करी और दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे स्टुअर्ट बिन्नी ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार 63 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने मैच की दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी जड़ी।
मैच में जो रूट के साथ 10वें विकेट की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाने वाले जेम्स एंडरसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। एंडरसन ने बेहतरीन 81 रन की पारी खेली थी और 4 विकेट भी लिए। मैच का आखिरी ओवर इंग्लैंड के कप्तान एलियेस्टर कुक ने फेंका। उन्होंने इस ओवर में इशांत शर्मा(13) को विकेटकीपर मैट प्रायर के हाथों कैच करवाया। यह टेस्ट मैचों में एलियेस्टर कुक का पहला विकेट था।
इससे पहले इंडिया पाचवें दिन 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन से आगे खेलने उतरी। इंडिया की शुरूआत काफी खराब रही और उसके 249 के स्कोर तक पहुंचते पहुंचते टीम के 7 खिलाड़ी आउट हो गए और इंडियन टीम इंडिया बैकफुट पर आती दिखी इसके बाद बिन्नी और भुवी की जोड़ी ने मिलकर 91 रन की साझेदारी करी और मैच को इंडिया के पक्ष में लेकर आए। टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप की जान विराट कोहली इस मैच में फेल साबित हुए और अंजिक्य रहाणे भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे जो आगे आने वाले मैचों में कप्तान धोनी के लिए चिंता का सबब बन सकता है।