BREAKING भारत के स्टार खिलाड़ी को IPL 10 में नहीं मिली थी जगह तो अब यहां दिखाएगा अपना जलवा

Updated: Thu, May 04 2017 17:09 IST

4 मई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को काउंटी टीम नॉटिंघमशायर ने काउंटी चैंपियनशिप के लिए अपने साथ जोड़ा है। टीम ने गुरुवार (4 मई ) को इसकी जानकारी दी। पुजारा ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर नॉटिघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने की जानकारी दी। पुजारा को तेज गेंदबाज जेम्स पैंटिसन की जगह टीम में शामिल किया गया है।

पैंटिसन ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा हैं और तैयारियों के लिए वह वापस ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। अभी जारी काउंटी चैंपियनशिप में पुजारा ग्लौस्टरशायर, ग्लैमरोन और डर्बीशायर के खिलाफ होने वाले मैचों में हिस्सा लेंगे। नॉटिंघमशायर की टीम काउंटी चैंपियनशिप के डिविजन 2 में अपने पहले तीनों मैच जीतकर टॉप पर चल रही है। पैंटिसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11.15 की औसत से 20 विकेट हासिल किए हैं।  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इसके अलावा बल्ले से कमाल दिखाते हुए दो अर्धशतक भी बनाए हैं। अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सहमत होता है तो वह बाद में भी टीम के साथ जुड़ सकते हैं। पुजारा इससे पहले यॉर्कशायर और डर्बीशायर के लिए भी काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं। हाल ही में भारत के होम सीजन में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में पुजारा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया था। पुजारा ने कहा, "मैं इसके लिए तैयार हूं।

 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

मैं पहले से ही अपने कौशल पर काम कर रहा हूं और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की तैयारी कर रहा हूं।" "मैं काउंटी क्रिकेट खेलना पसंद करता हूं और ट्रेंट ब्रिज एक अच्छा वैन्यू है। वहां होम प्लेयर के तौर पर खेलने का यह मेरा पहला अनुभव है। मेरा लक्ष्य टीम के लिए ज्यादा से ज्याद मैच जीतना है, जिससे टीम पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर बनी रहे।“

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें