अब मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे ‘‘दी वाल’’

Updated: Mon, Feb 09 2015 06:00 IST

लंदन/नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.)।अब मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़। इंग्लैण्ड दौरे के लिए भारतीय टीम का उनको मार्गदर्शक नियुक्त किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव संजय पाटिल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया टीम इंडिया के कोच डंकन फ्लैचर ने टीम की ओर से हमसे संपर्क किया था। फ्लैचर ने कहा कि राहुल काफी अनुभवी है।

टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और बीसीसीआई के इस कदम को सराहनीय बताया । टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट, पांच एकदिवसीय और एक ट्वटी-ट्वी खेलने दौरे पर गई हैं ।

टीम इंडिया ने पिछले इंग्लैंड दौरे पर खेले गए चार टेस्ट मैच की सीरीज 4-0 से गंवा दी थी। जिसमें टीम इंडिया की तरफ से राहुल द्रविड़ ने सबसे अधिक रन बनाए थे। द्रविड़ ने चार टेस्ट मैच की सीरीज में 3 शतक भी लगाए थे। साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने अपनी आखिरी टेस्ट श्रृंखला इंग्लैंड में जीती थी। इंग्लैण्ड में पहला टेस्ट आगामी नौ जुलाई से शुरू होगा। श्रृंखला के दौरान राहुल द्रविड़ मार्गदर्शक (मेंटर) की भूमिका निभाएंगे। राहुल द्रविड़ का इंग्लैण्ड में प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। राहुल द्रविड़ ने 68.80 के औसत से 13,766 रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ इंग्लैण्ड में छह सेंचुरी लगा चुके हैं। अपने अंतिम इंग्लैण्ड दौरे के दौरान द्रविड़ ने चार टेस्ट में तीन शतक लगाए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें