NW vs NYS Dream11 Prediction: जॉनसन चार्ल्स को बनाएं कप्तान, ये 5 विस्फोटक बल्लेबाज़ ड्रीम टीम में करें शामिल

Updated: Thu, Nov 28 2024 17:07 IST
NW vs NYS Dream11 Prediction

NW vs NYS Dream11 Prediction, Abu Dhabi T10 League 2024: अबू धाबी टी10 लीग 2024 का 27वां मुकाबला नॉर्दर्न वॉरियर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच गुरुवार, 28 नवंबर को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 09:30 PM बजे से शुरू होगा।

गौरतलब है कि पॉइंट्स टेबल पर नॉर्दर्न वॉरियर्स की टीम 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ पांचवें पायदान पर है। वहीं न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने टूर्नामेंट में अब तक 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार का सामना किया है। यही वजह है वो पॉइंट्स टेबल पर आठवें नंबर पर मौजूद है।

NW vs NYS: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - गुरुवार, 28 नवंबर 2024
समय - 09:30 PM IST
वेन्यू - शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी

NW vs NYS Pitch Report

ये मुकाबला शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर एक संतुलित पिच देखने को मिला है जहां बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों के लिए ही मदद रही है। गौरतलब है कि यहां टॉस जीतने वाली टीम रन चेज करना पसंद करती है। ये भी जान लीजिए कि इस मैदान पर पिछला मुकाबला न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और यूपी नवाब के बीच खेला गया था जिसमें यूपी ने रन चेज करते हुए महज़ 6.1 ओवर में 75 रनों का लक्ष्य हासिल करके 9 विकेट से जीत था।

NW vs NYS: Where to Watch?

ये मुकाबला भारतीय क्रिकेट फैंस Star Sports और Fancode app पर इन्जॉय कर सकते हैं।

New York Strikers vs Northern Warriors Dream11 Prediction

विकेटकीपर - जॉनसन चार्ल्स (कप्तान)
बल्लेबाज -  कॉलिन मुनरो, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, शेरफेन रदरफोर्ड, डेवाल्ड ब्रेविस
ऑलराउंडर -  सुनील नारायण (उपकप्तान)
गेंदबाज - मोहम्मद आमिर, ट्रेंट बोल्ट, फरीद अहमद, मथीशा पथिराना। 

New York Strikers vs Northern Warriors Probable Playing XI

New York Strikers Probable Playing XI: कुसल परेरा, एविन लुईस, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील नारायणन, अकील हुसैन, मोहम्मद आमिर, खुजैमा तनवीर, मथीशा पथिराना, रीस टॉप्ली।

Northern Warriors Probable Playing XI : ब्रैंडन किंग, कॉलिन मुनरो (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, अजमतुल्लाह उमरजई, सागर कल्याण, जियाउर रहमान, मुहम्मद उजैर खान, ट्रेंट बोल्ट, साकिब महमूद, फरीद अहमद।

NW vs NYS Dream11 Prediction, New York Strikers vs Northern Warriors Dream11 Prediction, Today Match NW vs NYS, Abu Dhabi T10 League 2024, NW vs NYS Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips,Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, New York Strikers vs Northern Warriors

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें