लियोन ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मचाया बवाल, सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में वेस्टइंडीज के इस दिग्गज को पछाड़ा

Updated: Fri, Mar 01 2024 15:41 IST
Image Source: Google

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। लियोन शुक्रवार को वेलिंगटन में टेस्ट क्रिकेट में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए और उन्होंने वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श (Courtney Walsh) को पछाड़ दिया है। 

लियोन ने वेलिंगटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट चटकाए। लियोन के नाम 128 टेस्ट मैचों में 30.57 के औसत से 521 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने 23 बार 5 विकेट हॉल और 4 बार 10 विकेट हॉल लिए है। वहीं वॉल्श ने 132 टेस्ट मैचों में 24.44 की शानदार औसत से 519 विकेट अपने नाम किये है। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में टॉप पर मुथैया मुरलीधरन है। उन्होंने 133 मैचों में 800 विकेट लिए है। 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेटों के साथ शेन वार्न दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर जेम्स एंडरसन है जिन्होंने 186 टेस्ट मैचों में 698 विकेट हासिल किये है। 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट लेकर अनिल कुंबले चौथे स्थान पर है। 5वें स्थान पर स्टुअर्ट ब्रॉड है जिनके नाम 167 टेस्ट मैचों में 604 विकेट दर्ज है। छठे स्थान पर ग्लेन मैक्ग्रा है जिन्होंने 124 मैचों में 563 विकेट लिए है। सातवें पर लियोन है। 

Also Read: Live Score

वेलिंगटन टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कैमरून ग्रीन के शतक (275 गेंद में 174*) की मदद से पहली पारी में 383 रन का स्कोर बनाने में सफल हो गयी। वहीं मेजबान कीवी टीम पहली पारी में 43.1 ओवर में 179 के स्कोर पर लुढ़क गयी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 13 रन बना लिए और उनकी लीड 217 रन की हो गयी। स्टंप्स के समय उस्मान ख्वाजा 5(18) और लियोन 6(14) रन बनाकर खेल रहे थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें