T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू

Updated: Fri, Nov 04 2022 08:49 IST
NZ vs IRE

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का 37वां मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार(4 नवंबर) को आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा।

NZ vs IRE: Match Preview

न्यूजीलैंड ग्रुप 1 के टॉप पर काबिज हैं, लेकिन पिछले मैच में उन्हें इंग्लैंड ने 20 रनों से हराया था। इस मैच में टीम के सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने 36 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 62 रन ठोके थे। कप्तान केन विलियमसन ने भी 40 रन बनाए थे, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 रनों का रहा था। टूर्नामेंट में अब तक ग्लेन फिलिप्स टीम के टॉप स्कोरर हैं। फिलिप्स के बैट से तीन इनिंग में 178 रन निकले हैं।

न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सेंटनर ने तीन मैचों में 6-6 विकेट चटकाए हैं। वहीं अनुभवी गेंदबाज़ टिम साउथी ने 5 विकेट अपने नाम किए हैं। ईश सोढ़ी और लॉकी फर्ग्यूसन ने 4-4 विकेट झटके हैं।

आयरलैंड की टीम ग्रुप 1 के पांचवें पायदान पर मौजूद है। अपने पिछले मैच में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में लोर्कन टकर ने नाबाद 71 रन बनाए थे, लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाज़ पूरी तरफ फ्लॉप साबित हुए थे। टूर्नामेंट में अब तक आयरिश टीम के लिए सबसे ज्यादा रन लोर्कन टकर ने 6 मैचों में 191 रन बनाए हैं।

आयरिश गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया की हरी पिचों को इन्जॉय किया है। जोशुआ लिटिल ने 6 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं। वहीं बैरी मैकॉर्थी ने 5 विकेट झटके हैं। जॉर्ज डेलानी के नाम 4 विकेट रहे हैं। टीम के सभी गेंदबाज़ों के नाम के आगे सफलता है।

NZ vs IRE: Match Details

दिन – शुक्रवार, नवंबर 04, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार सुबह 09:30 बजे
वेन्यू – एडिलेड ओवल, एडिलेड

NZ vs IRE: Match Prediction

इस मैच में आयरलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम फेवरेट रहेगी।

NZ vs IRE Head-to-Head

कुल – 04
न्यूजीलैंड – 04
आयरलैंड - 00

NZ vs IRE: Where to Watch?

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। क्रिकेट फैंस मैच को हॉटस्टार पर भी एन्जॉय कर सकते थे।

NZ vs IRE Team News

दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

NZ vs IRE Probable Playing XI

न्यूजीलैंड - फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

आयरलैंड- पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बलबिरनी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, फिओन हैंड, जोशुआ लिटिल

NZ vs IRE Fantasy XI

Also Read: Today Live Match Scorecard

विकेट कीपर - डेवोन कॉनवे, लोर्कन टकर, फिन एलन
बल्लेबाज - केन विलियमसन, पॉल स्टर्लिंग, ग्लेन फिलिप्स
ऑलराउंडर- मिचेल सेंटनर, कर्टिस कैम्फर
गेंदबाज- टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, जोशुआ लिटल

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें