कॉलिन डी ग्रैंडहोम की तूफानी पारी से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दो लगातार चौथे वनडे मे हराया

Updated: Tue, Jan 16 2018 16:41 IST

हेमिल्टन, 16 जनवरी | न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को चौथे वनडे मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर पांच वनडे मैचों की सीरीज 4-0 से अपने नाम कर ली है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांचवां और अंतिम वनडे मैच 19 जनवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। 

सेडन पार्क में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने आठ विकेट के नुकसान पर 262 रनों का स्कोर बनाया। इस स्कोर को न्यूजीलैंड ने पांच विकेट गंवाते हुए 263 रन बनाकर हासिल कर लिया। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

पाकिस्तान ने पारी की शुरुआत उतार-चढ़ाव से भरी रही। 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही उसने फखर जमान (54), फहीम अशरफ (1) और बाबर आजम (3) के रूप में अपने तीन विकेट गंवा दिए। 

फहीम और बाबर को टिम साउथी ने आउट किया, वहीं जमान को मिशेल सेंटनर ने आउट किया। इसके बाद हारिस सोहेल (50) और मोहम्मद हफीज (81) ने 26 रन जोड़कर टीम को 123 के स्कोर पर पहुंचाया। इसी स्कोर पर केन विलियमसन ने सोहेल को हेनरी निकोल्स के हाथों कैच आउट करवाया। 

सोहेल के आउट होने के बाद हाफीज का साथ देने आए शोएब मलिक (6) ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए और विलियमसन ने उन्हें सेंटनर के हाथों कैच आउट करा पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिराया।

हाफीज ने सरफराज अहमद (51) के साथ 98 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 228 के कुल स्कोर पर ट्रेंट बाउल्ट ने अहमद को मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच आउट करा इस साझेदारी को तोड़ दिया। 

टिम साउथी ने अहमद के जाने के बाद हाफीज का साथ देने आए हसन अली (1) को मैदान पर टिकने नहीं दिया। हसन साउथी की गेंद पर गुप्टिल के हाथों लपके गए। 262 के स्कोर पर बाउल्ट ने हाफीज को रन आउट कर पाकिस्तान की पारी समाप्त कर दी।  न्यूजीलैंड के लिए साउथी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं विलियमसन के दो विके मिले। बाउल्ट और सेंटनर को एक-एक सफलता मिली। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को गुप्टिल (31) और कोलिन मुनरो (56) की 88 रनों की साझेदारी ने सधी शुरुआत दी। इस साझेदारी को शादाब खान ने तोड़ा। उन्होंने मुनरो को हाफीज के हाथों कैच आउट करा पवेलियन का रास्ता दिखाया।  इसके बाद, न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ाई। 99 के कुलयोग तक उसने गुप्टिल (31), रॉस टेलर (1) और टॉम लाथम (8) के विकेट गिर गए। 

कप्तान विलियमसन (32) ने निकोल्स (नाबाद 52) के साथ मिलकर न्यूजीलैंड की पारी को संभाला और 55 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर स्कोर 154 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर विलियमसन सोहेल की गेंद पर रुमान रईस के हाथों लपके गए।

न्यूजीलैंड को लक्ष्य तक पहुंचाने का काम निकोल्स और कोलिन डी ग्रैंडहोमे (नाबाद 74) की 109 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी ने किया। इस साझेदारी के साथ टीम ने 263 रन बनाकर जीत हासिल की। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

पाकिस्तान के लिए शादाब ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। रईस और सोहेल को एक-एक सफलता मिली।  न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ग्रैंडहोमे को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें