NZ vs SA, ZIM T20 Tri-Series Final Highlights: हरारे में खेले गए ज़िम्बाब्वे टी20 ट्राई-सीरीज़ 2025 के फाइनल में न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रचिन रविंद्र (47) और डेवोन कॉनवे (47) की पारियों की मदद से 180/5 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (51) और डेवाल्ड ब्रेविस (31) की विस्फोटक पारियों के बावजूद लक्ष्य से 3 रन दूर रहकर 177/6 तक ही पहुंच सका।
शनिवार, 26 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए ज़िम्बाब्वे टी20 ट्राई-सीरीज़ 2025 के फाइनल में न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 3 रन से हराकर खिताब जीत लिया। रोमांचक मुकाबले का नतीजा आखिरी गेंद पर निकला, जहां मैट हेनरी की कसी हुई गेंदबाज़ी और कीवी फील्डरों के शानदार कैचों ने न्यूज़ीलैंड को जीत दिलाई।
टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनने वाली साउथ अफ्रीकी टीम के सामने न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर में 180/5 रन बनाए। टिम सेफर्ट (30) और डेवोन कॉनवे (47, 31 गेंद) ने 75 रनों की तेज़ शुरुआत दिलाई। रचिन रविंद्र (47, 27 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) ने मिडिल ऑर्डर में ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि लोअर-मिडिल ऑर्डर के कुछ योगदान से कीवी टीम ने 180 का स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी (4 ओवर, 24 रन, 2 विकेट) सबसे सफल गेंदबाज़ रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने धमाकेदार शुरुआत की। लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (35 गेंदों पर 51 रन, 5 चौके, 2 छक्के) और रेजा हेंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। लेकिन रेजा हेंड्रिक्स (37) के आउट होते ही टीम की रनगति धीमी पड़ गई। कप्तान रैसी वैन डेर डुसेन (18) और रूबिन हरमन (11) के सस्ते आउट होने से टीम 15 ओवर में 131/4 पर सिमट गई।
डेवाल्ड ब्रेविस (16 गेंद, 31 रन, 3 छक्के, 1 चौका) ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन आखिरी ओवर में माइकल ब्रैसवेल के शानदार कैच से मैट हेनरी ने उनका विकेट झटका। अंतिम ओवर में अफ्रीकी टीम को 7 रन की ज़रूरत थी, लेकिन हेनरी की सटीक गेंदबाज़ी और जॉर्ज लिंडे का डेरिल मिचेल के हाथों लॉन्ग-ऑन पर बेहतरीन कैच टीम की उम्मीदों पर भारी पड़ा। अंतिम गेंद पर सेनुरन मुथुसामी गेंद को कनेक्ट नहीं कर सके और न्यूज़ीलैंड ने 3 रन से मैच जीतकर ज़िम्बाब्वे ट्राई-सीरीज़ का खिताब अपने नाम कर लिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
मैट हेनरी (3 ओवर, 19 रन, 2 विकेट) को आखिरी ओवर में दबाव झेलते हुए जीत दिलाने के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया, जबकि एडम मिल्ने (4 ओवर, 27 रन, 1 विकेट) ने भी बीच के ओवरों में रनगति थामकर कीवी टीम की पकड़ मजबूत की।