NZ vs SA 2nd Test, Dream11 Prediction: रचिन रविंद्र को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी Fantasy Team में करें शामिल

Updated: Mon, Feb 12 2024 17:00 IST
NZ vs SA 2nd Test Dream11 Prediction

NZ vs SA 2nd Test, Dream11 Prediction: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका आखिरी मुकाबला मंगलवार 13 फरवरी को सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेला जाएगा। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

दूसरे टेस्ट में आप रचिन रविंद्र पर दांव खेल सकते हैं। रचिन एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं और आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकते हैं। उन्होंने पिछले मैच में दोहरा शतक ठोका था और 2 विकेट भी झटके थे। हाल ही में 50 ओवर वर्ल्ड कप में भी रविंद्र के बैट से रनों का अंबार देखने को मिला था, ऐसे में उनकी मौजूदा फॉर्म को देखकर उन्हें कप्तान के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप केन विलियमसन या नील ब्रांड को चुन सकते हो।

NZ vs SA 2nd Test Match Details:

दिन - मंगलवार, 13 फरवरी 2024
समय - 03:30 AM IST
वेन्यू - सेडन पार्क हैमिल्टन

NZ vs SA Test Head to Head Record

कुल - 48
न्यूजीलैंड - 06
साउथ अफ्रीका - 26
ड्रॉ - 16

NZ vs SA 2nd Test Pitch Report:

सेडन पार्क हैमिल्टन पर अब तक कुल 27 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 9 मुकाबले पहले बैटिंग करने वाली टीम ने और रन चेज करने वाली टीम ने 10 मैच जीते हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 312 रन रहा है। इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला था जिसमें न्यूजीलैंड ने 6 विकेट खोकर 715 रन ठोक दिये थे।

 

NZ vs SA Test Where To Watch :

ये मुकाबला भारतीय क्रिकेट फैंस  Amazon Prime Video पर इन्जॉय कर सकते हैं।

NZ vs SA 2nd Test, Dream11 Team Prediction

विकेटकीपर - टॉम ब्लंडेल
बल्लेबाज - केन विलियमसन (उपकप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जुबुर हमजा, डेविड बेडिंगहम
ऑलराउंडर - मिचेल सेंटनर, रचिन रविंद्र (कप्तान), नील ब्रांड,  रुआन डी स्वार्ड्ट
गेंदबाज - मैट हेनरी, काइल जेमीसन।

IND vs ENG 2nd Test Probable XIs

New Zealand: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, विल यंग, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, काइल जेमीसन, मैट हेनरी, टिम साउदी (कप्तान)

South Africa : एडवर्ड मूर, नील ब्रांड (कप्तान), रेनार्ड वैन टोनर, जुबुर हमजा, डेविड बेडिंगहम, कीगन पीटरसन, रुआन डी स्वार्ड्ट, क्लाइट फोर्टुइन (विकेटकीपर), डुएन ओलिवर, त्सेपो मोरकी, डेन पीटरसन

NZ vs SA 2nd Test Dream11 Prediction, Today Match NZ vs SA, NZ vs SA Test Series, Fantasy Cricket Tips, Today Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between New Zealand vs South Africa

Also Read: Live Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें