WI vs ENG T20: वेस्टइंडीज की टीम में घातक गेंदबाज़ की हुई एंट्री, मैथ्यू फोर्ड INJURED होकर सीरीज से हुए बाहर

Updated: Sat, Nov 16 2024 10:56 IST
West Indies Team

WI vs ENG T20: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसके चौथे मुकाबले से पहले मेजबान टीम वेस्टइंडीज के स्क्वाड में एक बदलाव हुआ है। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज़ मैथ्यू फोर्ड इंजर्ड होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं, वहीं उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ ओबेड मैककॉय को शामिल किया गया है।

जी हां, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी घातक बॉलिंग से कहर बरपाने वाले मैथ्यू फोर्ड अब टी20 सीरीज में नज़र नहीं आएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि बुधवार, 13 नवंबर को ट्रेनिंग के दौरान उनकी बाएं पैर की जांघ में चोट लग गई। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट करके ये जानकारी फैंस के साथ साझा की है।

उन्होंने ये भी बताया है कि मैथ्यू फोर्ड की रिप्लेसमेंट के तौर पर टी20 टीम में ओबेड मैककॉय को शामिल किया है, जो कि सीएपएल के दौरान चोटिल हो गए थे और सीरीज की शुरुआत में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। ये भी जान लीजिए कि ओबेड मैककॉय देश के लिए 38 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 49 विकेट चटकाए हैं।

बात करें अगर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टी20 सीरीज की तो मेजबान टीम मु्श्किलों में नज़र आई है। आलम ये है कि वो शुरुआती तीन मैचों में से एक में भी जीत हासिल नहीं कर सकी है और सीरीज में 3-0 से पीछे हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो बचे हुए मुकाबलों में कुछ हद तक वापसी कर पाते हैं या नहीं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोटी, अकील हुसैन, ओबेड मैककॉय, टेरेंस हिंड्स, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर स्प्रिंगर, शाई होप, शिमरोन हेटमायर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें