उमर अकमल के बचाव में उतरे भाई कामरान,बोले कप्तान औऱ टीम प्रबंधन को खिलाड़ी को संभालना चाहिए

Updated: Tue, Jun 30 2020 18:00 IST
IANS

लाहौर, 30 जून | पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल ने अपने भाई उमर का बचाव किया है जिन्हें पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने दो अलग-अलग मामलों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। कामरान ने पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का उदाहरण देते हुए कहा कि टीम प्रबंधन को उनके छोटे भाई का ध्यान रखना चाहिए था।

क्रिकेट पाकिस्तान ने कामरान के हवाले से लिखा, "मैदान के बाहर की गतिविधियां पाकिस्तान क्रिकेट में नई नहीं हैं। टीम प्रबंधन और कप्तान को पता होना चाहिए कि आपको खिलाड़ियों को कैसे संभालना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "इंजी भाई (इंजमाम) को देखिए। उन्होंने किस तरह शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी और आसिफ को संभाला। अगर यही उमर अकमल के साथ होता तो चीजें अलग तरह से होतीं।"

उमर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीब) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई के अनुच्छेद 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें