पहले एशेज टेस्ट के आखिरी दिन रॉबिन्सन और ख्वाजा एक बार फिर भिड़े, देखें वीडियो

Updated: Tue, Jun 20 2023 22:07 IST
Image Source: Google

एजबेस्टन में पहले एशेज टेस्ट में ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) और उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) में आखिरी दिन एक बार फिर से तीखी बहस देखने को मिली। इन दोनों के बीच की इस बहस को जेम्स एंडरसन ने शांत करवाया। दोनों के बीच लड़ाई तब शुरू हुई जब रॉबिन्सन ने पहली पारी में उन्हें आउट करने के बाद बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज को स्लेज कर दिया। ख्वाजा को बोल्ड करने के बाद रॉबिन्सन ने कुछ अपशब्द कहे थे।

रॉबिन्सन और ख्वाजा में दोबारा बहस 5वें दिन ओवर की समाप्ति के बाद हुई जब रॉबिन्सन और एंडरसन एक साथ चल रहे थे, जबकि ख्वाजा ट्रेविस हेड के साथ चल रहे थे। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे से कुछ कहा। इस दौरान ख्वाजा रॉबिन्सन को कहते हुए सुनाई दिए कि इसलिए आप बल्लेबाज नहीं हैं। यह बातचीत स्टंप माइक में सुनाई पड़ी थी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Wide World of Sports (@wwos)

इससे पहले तीसरे दिन रॉबिन्सन ने ख्वाजा को आउट करने के बाद गुस्से में स्लेज किया था। रॉबिन्सन ख्वाजा का विकेट लेने के बाद जश्न मना रहे थे और इस दौरान उन्होंने "fu***ng p***k" कहा। ये बात स्टंप माइक में कैद हो गयी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद, रॉबिन्सन ने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के उदाहरण का हवाला देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी ऐसा किया है। पहली पारी में ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये थे। उन्होंने 321 गेंद में 141 रन की शतकीय पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 8 विकेट खोकर 393 रन पर घोषित कर दी थी। वहीं वो दूसरी पारी में 273 के स्कोर पर ऑलआउट हो गए थे। 

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन

Also Read: Live Scorecard

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें