एक ट्वीट ने बदल दी पूरी ज़िंदगी, डेब्यू पर 4 विकेट लेने के बाद भी होना पड़ेगा टीम से बाहर

Updated: Fri, Jun 04 2021 13:37 IST
Cricket Image for एक ट्वीट ने बदल दी पूरी ज़िंदगी, डेब्यू पर 4 विकेट लेने के बाद भी होना पड़ेगा टीम (Image Source: Google)

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का आगाज़ लॉर्ड्स के मैदान पर हो चुका है। पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों की तरफ से दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया और दोनों ने ही अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया लेकिन पहली पारी में चार विकेट लेने वाले गेंदबाज़ पर टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

जी हां, उस गेंदबाज़ का नाम ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) है। ताज़ा खबरों के मुताबिक रॉबिंसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है। अब पहली पारी का हीरो अगर दूसरी पारी में भी अच्छा प्रदर्शन करता है तब भी उसकी टीम में वापसी नहीं होने वाली।

ओली रॉबिंसनन को दूसरे टेस्ट की टीम से बाहर उनके 9 साल पुराने एक ट्वीट की वजह से किया गया है। रॉबिंसन ने 2012 में एक ट्वीट किया था  और उनके डेब्यू के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर रॉबिंसन का 8 साल पुराना ट्वीट वायरल होने लगा जिसमें उन्होंने नस्लभेदी और जातीय टिप्पणी की थी। हालांकि, उन्होंने अपने इस ट्वीट के लिए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि वो इस मामले की जांच करेंगे।

फिलहाल इंग्लैड क्रिकेट बोर्ड इस मामले को हल्के में लेता हुआ नहीं दिख रहा है और ऐसे में उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर करना भी लगभग तय है। आपको बता दें कि ओली रॉबिंसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 75 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

न्यूजीलैंड के लिए दिन का खेल 246/3 पर खत्म हुआ और उसके आधे घंटे के बाद उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स पर बयान देते हुए कहा, "यह मेरे क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा दिन था और आज से 8 साल पहले मैंने जो नस्लभेदी और लिंग भेदी टिप्प्णी किया था उसको लेकर शर्मिंदा हूँ। मैं यह चीजें साफ करना चाहता हूँ कि ना तो मैं नस्लभेदी हूँ और नाहीं लिंग भेदी।"

रॉबिंसन ने आगे कहा," मैंने जो भी किया उसके लिए बेहद शर्मिंदा हूँ और मुझे अपने बयान को लेकर काफी पछतावा हो रहा है।"

रॉबिंसन के उन सभी ट्वीट में से एक मुस्लिम समुदाय के लोगों को लेकर था जिसमें लिखा था,"मेरे नए मुस्लिम दोस्त बॉम्ब है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें