टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ओली रॉबिन्सन ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- उनका ईगो....

Updated: Fri, Jan 19 2024 22:59 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड भारत दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 25 जनवरी से होने जा रही है। इस सीरीज में सभी की नजरें विराट कोहली (Virat Kohli) पर होंगी। वहीं इंग्लैंड के गेंदबाज चाहेंगे कि जल्द से जल्द रन मशीन कोहली को आउट करें। विराट को लेकर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन (Ollie Robinson) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इंग्लैंड की टीम ने आखिरी बार भारत के खिलाफ 2012 में 2-1 से सीरीज जीती थी। इसके बाद 2021 में भारत दौरे पर 1-3 से सीरीज खो दिया। 

रॉबिंसन ने कहा, "आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं,मैं सही कह रहा हूँ ना और आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आउट करना चाहते हैं। कोहली उनमें से एक हैं। उनका ईगो काफी बड़ा है। मैंने उनके ईगो के साथ खेलने का प्लान बनाया है। भारत में विराट कोहली के ईगो के साथ खेलना और दिलचस्प होने वाला है। वो भारत में खेल रहे हैं और यहां पर वो रन बनाने की हर संभव कोशिश करेंगे। हमारे बीच पहले भी इस तरह की लड़ाई रही है। मैं इसके लिए तैयार हूं।'' 

रॉबिंसन के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 19 मैच खेले है और 22.21 के औसत की मदद से 76 विकेट लिए है। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हॉल 3 बार लिए है। भारत के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए इंग्लैंड बैजबॉल की रणनीति में कोई बदलाव नहीं करेगी। उन्हें इस रणनीति से पिछले दो साल में टेस्ट क्रिकेट में कामयाबी दिलाई है। 

5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट , मार्क वुड।

Also Read: Live Score

पहले दो टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद, सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें