नस्लभेदी टिप्पणी के बाद ओली रॉबिंसन इंटरनेशनल क्रिकेट से हुए सस्पेंड, जल्द छोड़ेंगे इंग्लैंड कैंप

Updated: Mon, Jun 07 2021 07:36 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्डस के मैदान पर पहले टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन को इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया गया है। कारण यह है कि साल 2012 और 13 में उन्होंने कुछ ज्यादा ही भड़काऊ नस्ल भेदी टिप्पणी और लिंग भेदी टिप्पणी किया था।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात का खुलासा किया कि रॉबिंसन इंग्लैंड की नेशनल टीम का कैंप छोड़कर अपनी काउंटी टीम ससेक्स से जुड़ेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रॉबिंसन ने पहली पारी में 75 रन देकर चार विकेट चटकाए थे तो वहीं दूसरी में 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में बल्ले से भी 42 रनों का योगदान दिया था।

रॉबिंसन अभी 27 साल के हैं लेकिन जब वो 19 के थे तब उन्होंने एशियाई और मुस्लिम लोगों को लेकर अपमानजनक ट्वीट किया था।

लॉर्ड्स के मैदान पर कीवियों के खिलाफ पहले दिन के खेल के बाद उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स पर बयान देते हुए कहा, "यह मेरे क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा दिन था और आज से 8 साल पहले मैंने जो नस्लभेदी और लिंग भेदी टिप्प्णी किया था उसको लेकर शर्मिंदा हूँ। मैं यह चीजें साफ करना चाहता हूँ कि ना तो मैं नस्लभेदी हूँ और नाहीं लिंग भेदी।"

रॉबिंसन ने ये भी कहा था," मैंने जो भी किया उसके लिए बेहद शर्मिंदा हूँ और मुझे अपने बयान को लेकर काफी पछतावा हो रहा है।"

रॉबिंसन के उन सभी ट्वीट में से एक मुस्लिम समुदाय के लोगों को लेकर था जिसमें लिखा था,"मेरे नए मुस्लिम दोस्त बॉम्ब है।"  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें