WI vs ENG: इंग्लैंड को बड़ा झटका,वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ यह खिलाड़ी

Updated: Thu, Jan 17 2019 09:24 IST
Twitter

17 जनवरी,(CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा तेज गेंदबाज ओली स्टोन पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

पीठ में खिचाव की शिकायत के बाद उन्हें क्रिकेट वेस्टइंडीज प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ खेले जा रहे वॉर्मअप मैच में शामिल नहीं किया गया था। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया,जिसके बाद सामनें आया कि उनके पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर है। वह अब आगे के इलाज के लिए वापस इंग्लैंड लौटेंगे। 

स्टोन ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था,लेकिन उन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जल्द ही उनकी जगह किसी और खिलाड़ी के नाम का एलान कर सकता है। 

वेस्टइंडीज और इंग्लैड के बीच पहला टेस्ट मैच 23 जनवरी को बारबाडोस में खेला जाएगा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें