WATCH: ओमान की टीम पर चढ़ा 'Bado Badi' गाने का खुमार, डांस का वीडियो हुआ वायरल
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के 10वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज़ किया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्ले से मार्कस स्टोइनिस औऱ डेविड वॉर्नर हीरो बने। इन दोनों के शानदार अर्धशतकों के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया 164 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा और बाद में गेंदबाजों ने इस लक्ष्य का बचाव आसानी से कर लिया।
टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार के बाद ओमान की टीम ग्रुप बी की अंक तालिका में आखिरी पायदान पर लुढ़क गई है। हालांकि, इसी बीच ओमान के खिलाड़ियों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले का है जिसमें ओमान के खिलाड़ी बदो बदी गाने पर नाचते हुए दिख रहे हैं। इस मज़ेदार वीडियो को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है।
ओमान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था और एक समय उनका ये फैसला सही साबित होता दिख रहा था।ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही, 50 रन के कुल स्कोर तक ट्रैविस हेड, कप्तान मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्टोइनिस औऱ वॉर्नर ने ही पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की। स्टोइनिस ने 36 गेंदों में 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन की पारी खेली। वॉर्नर ने 51 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके औऱ 1 छक्का जड़ा। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए।
Also Read: Live Score
इसके बाद जब ओमान की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्हें अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में ओमान के ओपनर प्रतीक अथावले को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई। स्टार्क के इस झटके के बाद ओमान की टीम लगातार विकेट गंवाती रही और एक समय तो ओमान का ने अपने 6 विकेट सिर्फ 56 रन पर गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि वो 100 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाएंगे लेकिन इसके बाद अयान खान (36) और मेहरान खान (27) ने उपयोगी पारियां खेलकर अपनी टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। गिरते पड़ते ओमान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी और ये मैच 39 रन से हार गई।