VIDEO: 'सुपरमैन' बना नेपाल का रोहित, हैरतअंगेज कैच लपककर दिलाई एबी डीविलियर्स की याद

Updated: Wed, Sep 15 2021 14:10 IST
Rohit Paudel brilliant catch

ICC Cricket World Cup League Two: क्रिकेट के मैदान पर कई कैच पकड़े गए लेकिन कुछ कैच ऐसे होते हैं जिनकी छाप इंसान के ज़हन में छप जाती है। नेपाली क्रिकेटर रोहित पौडेल (Rohit Paudel) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के मैच में सुपरमैन के स्टाइल में कैच पकड़ा है। रोहित पौडेल द्वारा लपके गए इस कैच की तारीफ आईसीसी (ICC) भी कर रहा है।

नेपाल और ओमान के बीच खेले गए इस मैच में रोहित पौडेल ने बाउंड्री लाइन पर जंप मारते हुए इस हैरतअंगजे कैच को लपका। यह वाक्या ओमान की बल्लेबाजी के 26वें ओवर के दौरान हुआ। कुशल मल्ला की तीसरी गेंद पर जतिंदर ने आगे बढ़कर लॉग ऑन पर हवाई शॉट खेला। एक पल के लिए ऐसा लगा कि गेंद आसानी से बाउंड्री लाइन क्रॉस कर जाएगी।

लेकिन रोहित पौडेल के इरादे कुछ और ही थे। रोहित भागकर बाउंड्री के पास पहुंचे और हवा में उछलकर 1 हाथ से गेंद को सीमा रेखा के बाहर फेंका और हवा में छलांग लगाकर कैच लपक लिया। रोहित का यह कैच एक पल के लिए आपको साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डीविलियर्स की याद दिला देगा। कुछ मायनों में आप इस कैच को डीविलियर्स द्वारा पकड़े गए कैच से भी बेहतर कह सकते हैं।  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

वहीं अगर मैच की बात करें तो नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए थे। ओमान की टीम ने 5 विकेट खोकर 32वें ओवर में 200 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया।  नेपाल की ओर से आसिफ शेख ने 90 रन की पारी खेली वहीं ओमान के लिए जतिंदर ने 62 गेंद पर 107 रन की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 12 चौके शामिल थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें