WATCH: रिंकू सिंह की खुद पर भविष्यवाणी हुई सच, 1 गेंद खेलकर ही कर लिया सपना पूरा
नियति ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) के लिए जो तय कर रखा था, वहीं हुआ। स्टार ऑलराउंडर रिंकू एशिया कप से पहले भारत के विजयी रन की इच्छा खुलकर जाहिर की थी और रविवार की रात पाकिस्तान के खिलाफ उनका यह सपना हकीकत बन गया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चिर-प्रतिद्वंदी खेले के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में रिंकू को सिर्फ एक गेंद खेलने को मिली, जिस पर उन्होंने चौका जड़कर भारत को नौंवी बार एशिया कप का खिताब जिताया।
रिंकू ने टूर्नामेंट से पहले 6 सितंबर को एशिया कप शुरू होने से पहले कहा था कि वह इस दबाव वाले मैच में भारत के लिए खेल को समाप्त करने वाले खिलाड़ी बनना चाहते हैं। और जैसा रिंकू खुद कहते हैं Gods Plan, हुआ भी कुछ वैसा ही।
मैच के बाद खुशी जताते हुए रिंकू ने कहा, “ बाकी कुछ भी मायने नहीं रखता। ये एक गेंद मायने रखती है। एक रन की जरूरत थी, मैंने चौका मारा। सब जानते हैं कि मैं फ़िनिशर हूँ। टीम जीत गई और मैं बहुत खुश हूं।”
बता दें कि इससे पहले रिंकू को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। हार्दिक पांड्या के चोटिल होकर बाहर होने के चलते रिंकू को फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था और पूरे मैच में फील्डिंग के अलावा उन्हें सिर्फ एक गेंद खेलने को मिली।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने बाद पाकिस्तान की टीम ने 19.1 ओवर में 146 रन बनाए। जिसमे साहिबजादा फरहान ने 57 रन और फखर जमान ने 46 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में भारत की टीम ने खराब शुरूआत के बाद भी 19.4 ओवर में 5 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन की पारी खेली और उनके अलावा शिवम दुबे ने 33 रन और संजू सैमसन ने 24 रन बनाए।