जन्मदिन पर लिविंगस्टोन ने कहा 'कोहली के मुंह पर लगाओ केक', जितेश शर्मा ने जोड़ लिए हाथ; VIDEO

Updated: Mon, Jun 02 2025 18:32 IST
Image Source: X

RCB कैंप में जन्मदिन सेलिब्रेशन के दौरान एक हल्का-फुल्का लेकिन यादगार पल देखने को मिला, जब लियाम लिविंगस्टोन ने मज़ाक में जितेश शर्मा से विराट कोहली के चेहरे पर केक लगाने को कहा। इस पर जितेश ने मुस्कराते हुए हाथ जोड़ लिए और सब हंस पड़े। ये पल कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

9 साल बाद फाइनल में पहुंची RCB की टीम का जोश सातवें आसमान पर है। टीम ने 1 जून को रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक का बर्थडे मिलकर सेलिब्रेट किया, जिसमें खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को जमकर केक लगाया। जिसकी विडियो RCB ने अपने सोशल मिडिया अकांउट पर शेयर की है। जितेश शर्मा ने सबसे पहले पाटीदार के चेहरे पर केक लगाया, फिर केक वार की शुरुआत हो गई। कोहली ने भी टीम ऐनालिस्ट फ्रेडी वाइल्ड के चेहरे पर केक मारा, लेकिन खुद बचते-बचाते नजर आए।

इस बीच, जब लियाम लिविंगस्टोन ने मस्ती में जितेश को कहा कि कोहली के चेहरे पर भी केक लगा दो, तो उन्होंने हाथ जोड़ लिए और मुस्कुराते हुए मना कर दिया। ये पल कैमरे में कैद हुआ और देखते ही देखते वायरल हो गया। फैंस ने उनके इस सम्मान और मज़ाकिया अंदाज़ की तारीफ की। विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हैं, और जितेश का ये रिएक्शन उनके प्रति सम्मान को बखूबी दिखाता है।

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

अब RCB 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ पहली बार IPL खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। इस सीज़न में कोहली ज़बरदस्त फॉर्म में हैं और अब तक 614 रन बना चुके हैं। सभी की नजरें फिर से उन्हीं पर टिकी होंगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें