किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि क्रिकेट के मैदान पर कल सच में हुआ ये अजूबा

Updated: Wed, Sep 01 2021 15:17 IST
Image Source: Google

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 10वें मुकाबले में जमैका तलावाहस की टीम ने बारबाडोस की टीम को 6 विकेट से हरा दिया।

इस मैच से जुड़ी एक ऐसी घटना जानने को मिली जिसे जानकर सभी क्रिकेट फैंस चौंक जाएंगे और ऐसा लगेगा कि ये सिर्फ किसी फिल्म या किसी सपने में ही हो सकता है।

बारबाडोस रॉयल्स और जमैका की टीम के बीच खेले गए इस मैच में बारबाडोस की टीम सीजन का अपना चौथा मैच खेल रही थी। उन्होंने विपक्षी टीम को 152 का लक्ष्य दिया और इस मैच को वो 6 विकेट से हार गए। जमैका के लिए विपक्षी टीम से ओपनिंग बल्लेबाज केनार लुईस ने 89 रनों की पारी खेली।

ऐसा ही कुछ साल 2020 के सीपीएल में हुआ था। बारबाडोस की टीम उस समय सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स के खिलाफ सीजन का चौथा मैच खेल रही थी। उन्होंने उस मैच में 152 रनों का लक्ष्य रखा। बाद में उन्हें उस मैच में भी 6 विकेट से ही हार का सामना करना पड़ा। दिलचस्प बात यह है कि उस मैच में भी विपक्षी टीम के ओपनर एविन लुईस ने और उन्होंने भी 89 रनों की पारी खेली थी। भले ही दोनों बल्लेबाजो के नाम में थोड़ा फर्क है लेकिन सरनेम लुईस ही है।

ये संयोग किसी फिल्म की कहानी लगती है लेकिन एक साल के अंदर ही ऐसा हो जाना किसी सपने से कम नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें