सिराज डूबो चुके हैं 10 में से 7 DRS, धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भी फैंस लगा रहे हैं क्लास

Updated: Sat, Aug 14 2021 00:23 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बार फिर मैदान पर वही नज़ारा देखने को मिला जो पहले टेस्ट मैच में देखने को मिला था। हालांकि, भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को लगातार दो झटके देकर भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

अपनी गेंदबाज़ी के दौरान मोहम्मद सिराज जोश-जोश में होश गंवा बैठे और भारतीय टीम को एक के बाद एक लगातार दो रिव्यू भी गंवाने पड़े। इन दोनों बार स्ट्राइक पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट थे और दोनों बार सिराज ने एलबीडब्लयू की अपील की जिसे अंपायर ने ठुकरा दिया।

अगर सिराज और डीआरएस की बात करें, तो आंकड़े भारतीय फैंस को निराश करने वाले हैं। अब तक सिराज ने अपनी गेंदबाज़ी के दौरान 10 बार रिव्यू लिया है और सिर्फ एक बार ही उनका रिव्यू सही साबित हुआ है जबकि सात बार विराट कोहली को रिव्यू गंवाना पड़ा है और दो बार अंपायर्स कॉल रही है।

सिराज ने लॉर्डेस में शानदार गेंदबाज़ी की लेकिन उन्होंने दो रिव्यू खराब करने में अहम भूमिका निभाई और इसी के चलते फैंस उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस उन्हें किस तरह से ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें