OMG: दिलशान के इस बड़े टी- 20 रिकॉर्ड को कोहली और धोनी में से पहले कौन तोड़ेगा, जरूर जानें

Updated: Sat, Sep 10 2016 20:53 IST

10 सितेंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के दिग्गज आलराउंडर तिलकरत्ने दिलशान ने अन्तराष्ट्रीय के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। दिलशान ने अपने करियर में कई कारनामें किए। ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ कल दिलशान ने अपने क्रिकेट करियर का अंतिम टी- 20 मैच खेला और साथ ही उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। OMG: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा, यह दिग्गज खिलाड़ी टीम से बाहर

अपने करियर में दिलशान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं लेकिन टी- 20 क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड उनके नाम है जो सिर्फ 3 क्रिकेटर ही कर पाए हैं। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

दिलशान टी- 20 क्रिकेट में कप्तानी करते हुए शतक जमाने वाले पहले क्रिकेटर हैं। दिलशान से बाद सिर्फ ऐसा कारनामा ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और साउथ अफ्रीका के डप्‍लेसिस हैं जिन्होंने टी- 20 में कप्तान के तौर पर बल्लेबाजी की और शतक जमाने में सफल रहे हैं। BREAKING: धोनी और कोहली की कप्तानी को लेकर गैरी क्रिस्टन ने बताई अपनी पसंद, जानकर चौंक जाएगें

दिलशान ने टी- 20 में शतक साल 2011 में पालेकेले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलते हुए जमाए थे। दिलशान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थी। ब्रेकिंग न्यूज: फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..

दिलशान के बाद शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी करते हुए  टी- 20 में इसी साल भारत के खिलाफ सिडनी के क्रिकेट ग्राउंड पर 124 नॉट आउट रन की पारी खेली थी।

इस क्रम में तीसरे बल्लेबाज हैं साउथ अफ्रीका के डप्‍लेसिस हैं जिन्होंने साल 2015 में जोहान्सबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 115 रन की पारी खेली थी। टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को लगी सर पर गंभीर चोट, अस्पताल में हुए भर्ती

अब जब दिलशान ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है तो दिलशान का यह कारनामा हमेशा के लिए याद किया जाएगा।

वैसे दिलशान नेअपने ओवर ऑल टी- 20 करियर में कुल 221 मैच खेलते हुए 5193 रन बनाए हैं। विराट कोहली को टक्कर देने आ गया है यह दिग्गज बल्लेबाज

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें