फिट हैं ओपनर शिखर धवन
लीसेस्टर/नई दिल्ली 28 जून (हि.स.)। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शुक्रवार को यहां इंडोर नेट प्रैक्टिस में हिस्सा लेकर अपने चाहने वालों की आशंकाओं को बरकरार रखा । अभ्यास सत्र में उनकी मौजूदगी ने उनकी फिटनेस पर उठ रहे सवालों पर पूर्णविराम लगा दिया।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को शुरू हुए लीसेस्टरशायर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के पहले दिन धवन आतिफ शेख की गेंद पर चोटिल हो गए थे। वे 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे थे। धवन के अभ्यास मैच पर लौटने से उनके अनफिट होने का डर खत्म हो गया।
बता दे कि दूसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने इंडोर नेट प्रैक्टिस की। मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने 4 विकेट 333 रन के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की थी। जिसमे ओपनर धवन ने 60, गौतम गंभीर ने 54 और चेतेश्वर पुजारा ने 57 रन की पारियां खेलीं थी। साथ ही अजिंक्य रहाणे 47 और रोहित शर्मा 43 रन बनाकर नाबाद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमन/गोविन्द