चोट के कारण साउथ अफ्रीकी ओपनर बल्लेबाज एडन मार्कराम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर

Updated: Sat, Dec 28 2019 11:53 IST
twitter

28 दिसंबर। साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज एडन मार्कराम बांये हाथ में फ्रैक्चर हो जाने के कारण सेंचुरियन टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं एडन मार्कराम पूरे 6 हफ्तों के लिए क्रिकेट के मैदान से बाहर रहेंगे।

यानि एडन मार्कराम इंग्लैंड के खिलाफ पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं। एडन मार्कराम  के बांये हाथ की सर्जरी होनी है। ऐसे में उनका ट्रिटमेंट में 6 हफ्तों का समय लगेगा। एडन मार्कराम इससे पहले भी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो चुके हैं। 

एडन मार्कराम को सेंचुरियन टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते वक्त यह चोट लगी थी। सेंचुरियन टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 4 विकेट 72 रन पर गिर गए हैं।

इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 181 रन बना पाने में सफल रही थी। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 284 रन बनाए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें