इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगा ये दिग्गज, बढ़ सकती है गेंदबाजों की मुश्किल

Updated: Wed, Feb 03 2021 20:13 IST
England Cricket Team (Image Source: Google)

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ओली पोप इंग्लैंड टीम से जुड़ गए हैं और अब वह भारत के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

ईसीबी ने कहा, "पोप को अगस्त 2020 में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान कंधे में चोट लग गई थी और अब वह उससे पूरी तरह से उबर चुके हैं। इंग्लैंड मेडिकल टीम अब पूरी तरह से संतुष्ट है और वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।"

23 साल के पोप ने भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए दो दिन पहले अभ्यास शुरू कर दिया है। टीम इंग्लैंड को अपना पहला टेस्ट शुक्रवार से एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है।

पोप ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैचों में 645 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के लिए यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।

इंग्लैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए भारत को इस सीरीज में 4-0, 3-0 या 3-1 से हराना होगा जो काफी मुश्किल है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें