पर्थ टेस्ट में चमकी जायसवाल और राहुल की सलामी जोड़ी, बना डालें ये महारिकॉर्ड
भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी की। ये जोड़ी SENA टेस्ट मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाजों द्वारा सबसे अधिक गेंदों का सामना करने वाली जोड़ी बन गयी। इसके अलावा पिछले 20 सालों में, यह ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली ओपनिंग शतकीय साझेदारी है।
भारत ने दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 57 ओवर में बिना विकेट खोये 172 रन बना लिए है। स्टंप के समय जायसवाल 193 गेंद में 7 चौको और 2 छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। वहीं राहुल 153 गेंद में 4 चौको की मदद से 62 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को काफी परेशान किया।
SENA टेस्ट मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाजों द्वारा सबसे अधिक गेंदों का किया गया सामना
338 गेंद- यशस्वी जायसवाल/केएल राहुल (पर्थ, 2024)*
337 गेंद- वसीम जाफर/दिनेश कार्तिक (केपटाउन, 2007)
270 गेंद- मनोज प्रभाकर/ W रमन (ऑकलैंड, 1990)
262 गेंद- रोहित शर्मा/केएल राहुल (लॉर्ड्स, 2021)
जायसवाल और राहुल 2004 के बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट क्रिकेट में शतकीय साझेदारी दर्ज करने वाली भारत की पहली सलामी जोड़ी बन गए। भारत की दूसरी पारी में राहुल-जायसवाल की शानदार शतकीय साझेदारी 2004 सीरीज के दौरान सिडनी में वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा की 123 रन की साझेदारी के बाद पहली शतकीय साझेदारी थी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत की कुल बढ़त 218 रन की हो गई है। इससे पहले दूसरे दिन के पहले सत्र के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत को 46 रन की अहम बढ़त मिली। भारत पहली पारी में 150 के स्कोर पर सिमट गया था। भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट, हर्षित राणा ने 3 विकेट औऱ मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए।