IPL 2025 में भी दिख सकता है ऑपरेशन सिंदूर का असर, धर्मशाला में होने वाले पंजाब किंग्स के मैचों पर मंडरा रहा खतरा
IPL 2025 में पंजाब किंग्स(PBKS) के कुछ मैचों पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर(Operation Sindoor) के बाद पंजाब और आसपास के एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर हैं, ऐसे में धर्मशाला(Dharamshala) में होने वाले मुकाबलों को शिफ्ट या कैंसिल करने पर विचार किया जा सकता है। BCCI सरकार से चर्चा कर रही है और जल्द स्थिति साफ हो सकती है।
मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स का मुकाबला अब 11 मई को HPCA स्टेडियम, धर्मशाला की बजाय मुंबई में हो सकता है। वजह है पंजाब जाब और आसपास के इलाकों में बढ़ा सुरक्षा अलर्ट, जो भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद और कड़ा हो गया है। BCCI इस मैच के साथ-साथ 8 मई को धर्मशाला में होने वाले पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच को लेकर भी फैसले की तैयारी में है।
IPL 2025 का शेड्यूल एक बार फिर बदल सकता है। 11 मई को धर्मशाला में होने वाला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मैच अब मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है। इसकी बड़ी वजह है भारत की तरफ से पाकिस्तान और PoJK में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब और आसपास के इलाकों में सुरक्षा अलर्ट का बढ़ना।
धर्मशाला हिमाचल में भले ही है, लेकिन बॉर्डर के काफी पास है। ऐसे में पंजाब के एयरपोर्ट्स पर हाई अलर्ट के बीच BCCI भीड़ जोड़ने का कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा। खबरों के मुताबिक 8 मई को धर्मशाला में ही होने वाला PBKS बनाम DC मुकाबला भी या तो रद्द किया जा सकता है या फिर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है। कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लडलाइट्स के चलते वहां विजिबिलिटी और सिक्योरिटी से जुड़ी दिक्कतें भी हैं।
हालांकि कुछ मिडिया रिपोर्ट यह भी कहती हैं कि 8 मई का मैच अब भी तय तारीख और स्थान पर खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुश्किल से धर्मशाला पहुंच सकी थी, क्योंकि उनके पहुंचते ही एयरपोर्ट बंद कर दिया गया। अब दिल्ली की टीम को 11 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अगला मैच खेलने के लिए सड़क के रास्ते दिल्ली लौटना पड़ेगा।
फिलहाल BCCI भारत सरकार के संपर्क में है और मैचों को लेकर फाइनल क्लीयरेंस का इंतज़ार कर रहा है। एक सीनियर अधिकारी ने ये भी कहा है कि IPL चलता रहेगा, चाहे हालात जैसे भी हों। हालांकि टीमों की यात्रा और सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है।
इस सबके बीच पंजाब किंग्स का प्रदर्शन शानदार चल रहा है। टीम ने अब तक 11 में से 7 मुकाबले जीते हैं और प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में पहुंचने के करीब है। प्रभसिमरन सिंह ताबड़तोड़ फॉर्म में हैं, अब तक 437 रन बना चुके हैं और टीम को तेज शुरुआत दिला रहे हैं।