IPL 2021: देवदत्त पडिक्कल को लेकर हुआ बवाल, आरसीबी के इस फैसले पर बाकी टीमों ने जताई नाराजगी

Updated: Sat, Apr 10 2021 08:48 IST
Devdutt Padikkal (Image Source: Google)

रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल  को टीम के बायो बबल में सीधे तौर पर प्रवेश देने पर आईपीएल टीमें नाराज हो गई हैं। क्रिकबज के अनुसार, आईपीएल फ्रेंचाइजी इस बात से नाराज हैें कि पडिक्कल  को निर्धारित सात दिनों का क्वारंटीन पीरियड पूरा किए बिना बायो बबल में प्रवेश दे दिया गया।

उल्लेखनीय है कि पडिक्कल  कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और उनका टेस्ट नेगेटिव आने पर उन्हें टीम में शामिल किया गया था। बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि पडिक्कल  चोट के कारण मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे पहले मुकाबले में खेलने नहीं उतरे।

एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, "अगर घर में क्वारेंटीन में रहना मंजूर किया जाता तो हमारी टीम के कई सदस्य ऐसा करते।"

बैंगलोर के प्रवक्ता ने क्रिकबज से कहा, "पडिक्कल  के तीन कोरोना टेस्ट नेगेटिव थे और हमने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नियमों का पालन किया है।"

टीम ने बयान जारी कर कहा था, "हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि पडिक्कल  की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के तहत उन्हें सात अप्रैल को टीम में शामिल किया गया है। बेंगलोर की मेडिकल टीम पडिक्कल  के संपर्क में है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें