हमारी बल्लेबाजी फिर से फ्लॉप रही : एंजेलो मैथ्यूज

Updated: Wed, Sep 02 2015 09:24 IST

कोलंबो, 2 सितम्बर | श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने मंगलवार को भारत के हाथों तीसरे टेस्ट में 117 रनों से मिली हार के लिए बल्लेबाजों के न चलने को जिम्मेदार ठहराया। सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर हुए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन मंगलवार को श्रीलंकाई टीम चौथी पारी में 386 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 268 रनों पर ढेर हो गई।मैच के साथ ही श्रीलंका ने भारत के हाथों तीन मैचों की श्रृंखला भी 1-2 से गंवा दी।

मैच के बाद मैथ्यूज ने कहा, "यह निराशाजनक है, खासकर टॉस जीतकर बेहतर पिच पर बल्लेबाज न कर पाना। हमारी बल्लेबाजी फिर से फ्लॉप रही। गेंदबाजों ने पूरे मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजी में हम अपना स्तर नहीं उठा सके।"

मैथ्यूज ने कहा, "हम उन्हें पहली पारी में 312 से कम पर रोक सकते थे। गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन भारत ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। हमारे लिए पहली पारी की बल्लेबाजी काफी अहम थी और हमें 300 के लगभग रन बनाने की जरूरत थी।"

मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में 110 रनों की शतकीय पारी खेली और कुशल परेरा (70) के साथ 135 रनों की संघर्षपूर्ण साझेदारी निभाई। मैथ्यूज और परेरा के बीच यह साझेदारी अगर जरा भी और खिंच जाती तो मैच का परिणाम पलट सकता था।

मैथ्यूज ने कहा, "सोचिए अगर मैं और कुशल थोड़ा और टिक जाते, तो परिणाम पूरी तरह बदल जाता। लेकिन उन लोगों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और वे जीत के हकदार थे।"

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें