हार से गुस्साए कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की हार के लिए इसे ठहराया जिम्मेदार

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Our batting was not good says Rohit Sharma ()

जयपुर, 23 अप्रैल (CRICKETNMORE)| मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में उनकी टीम की बल्लेबाजी सही नहीं थी। रोहित ने कहा कि मुंबई ने 167 रनों का स्कोर बनाया, लेकिन इसमें 20 रनों की जरूरत और थी, जिससे वह जीत हासिल कर पाते। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार रात खेले गए इस मैच में राजस्थान ने मुंबई को तीन विकेट से मात दी। यह मुंबई की इस सीजन में खेले गए पांच मैचों में चौथी हार है। 

रोहित ने मैच के बाद एक बयान में कप्तान कहा, "इस हार का बोझ संभाल पाना आसान नहीं है। टीम के गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, लेकिन हमारी बल्लेबाजी पर्याप्त नहीं थी। अगर हम अपने स्कोर में 20 रन अधिक बनाते, तो जीत हासिल कर सकते थे। हमने दूसरी या तीसरी बार यह गलती की है। हमें सुधार की जरूरत है।"

रोहित ने राजस्थान टीम के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, "मैच के अंत तक हम जीत के करीब थे। राजस्थान को श्रेय जाता है। इस पिच पर हर ओवर में 10 रन बना पाना आसान नहीं है। इसी वजह से 180 से 190 का स्कोर न बना पाना हमारे लिए हार का कारण बना। राजस्थान के गेंदबाजों को जीत का श्रेय जाता है।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें