गेल और कोहली के हाथों गुजरात लायंस के गेंदबाजों की धुनाई के बाद सुरेश रैना का हास्याप्रद बयान

Updated: Wed, Apr 19 2017 17:00 IST

 

राजकोट, 19 अप्रैल | गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में मंगलवार रात को खेले गए 20वें मैच में मिली हार का कारण उनकी टीम के गेंदबाजो ने ज्यादा रन लुटा दिए। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम बैंग्लोर ने गुजरात को 21 रनों से हरा दिया। इस मैच में मिली हार के साथ ही गुजरात की टीम अंकतालिका में सबसे नीचले पायदान पर फिसल गई।

गुजरात ने मौजूदा सत्र में अब तक खेले गए पांच मैचों में से केवल एक मैच में जीत हासिल की है, वहीं बैंग्लोर छह मैचों में दो जीत के साथ छठे स्थान पर है।

 PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

कप्तान रैना ने कहा, "हमने अच्छा खेला। हमारी बल्लेबाजी अच्छी थी। 200 रनों का स्कोर हासिल कर सकते थे, लेकिन 200 से अधिक रनों का स्कोर हासिल कर पाना थोड़ा मुश्किल था।"
रैना ने कहा, "हमारी गेंदबाजी ने बैंग्लोर को अधिक रन दिए। गेंदबाजों को अपनी गति बदलकर खेलना चाहिए था। हमारे लिए यह चिंता का कारण है, खासकर स्पिन गेंदबाजों के लिए।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें