तीसरे टेस्ट से पहले कोहली ने किया ये बड़ा ऐलान, अब वेस्टइंडीज की खैर नहीं

Updated: Tue, Aug 09 2016 18:54 IST

सेंट लूसिया, 9 अगस्त। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उनके गेंदबाजों ने ड्रॉ हुए दूसरे टेस्ट मैच से काफी कुछ सीखा है और वह टेस्ट के अंतिम दिन किए गए बुरे प्रदर्शन को तीसरे टेस्ट मैच में दोबारा नहीं दोहराएंगे। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टेस्ट मैच मंगलवार को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में खेला जाएगा। धोनी के फैन्स को यह खबर चैन से सोने नहीं देगा: ब्रेकिंग न्यूज

भारत ने पहला टेस्ट मैच पारी और 92 रनों से जीता था। दूसरे टेस्ट में भी वह जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। लेकिन टेस्ट मैच के अंतिम दिन वेस्टइंडीज के रोस्टन चेस ने 269 गेंदों में 137 रनों की पारी खेल मैच ड्रॉ कर दिया था। भारतीय टीम अंतिम दिन वेस्टइंडीज के आखिरी के छह विकेट लेने में असफल रही थी। तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कोहली ने भी कटाई नाक

कोहली ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले कहा, "पांचवें दिन मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण हो गया था। हम जानते थे कि हमारे पास जीत का मौका है। अगर हम चौथे दिन खेल पाते तो हम जीत सकते थे। माहौल हमारे पक्ष में था, और यह क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बड़ी बात है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में और यह लगातार अच्छा खेल के ही हासिल किया जा सकता है।" भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का एलान,ये होंगे नए कप्तान

कोहली ने कहा, "हमने तीन दिन तक यह किया, जिससे हमारा पलड़ा भारी था, लेकिन आपका मौसम पर नियंत्रण नहीं रहता।" भारतीय कप्तान ने कहा, "पांचवें दिन वेस्टइंडीज ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने आप को अच्छी तरह काबू किया। लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। आपने शायद ही देखा हो कि गेंद रिवर्स स्विंग हो रही हो, अच्छी तरह स्विंग कर रही हो और पिच धीमी हो रही हो।"

उन्होंने कहा, "जब यह तीन चीज एक साथ होती हैं और बल्लेबाज अपना सब कुछ लगा देते हैं तो विकेट लेना मुश्किल हो जाता है। गेंदबाजों की यह अच्छी परीक्षा थी। ऐसे हालात दोबारा आएंगे। हमने पांचवें दिन से काफी कुछ सीखा है और आने वाले टेस्ट मैचों में इसे उपयोग में लाएंगे।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें