IPL 10: 146 की शर्मनाक हार के बाद दिल्ली के कप्तान जहीर खान ये क्या बोल गए
नई दिल्ली, 7 मई (Cricketnmore)। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान का कहना है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में उनकी सोच सही थी, लेकिन दिन सही नहीं था और इसलिए उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के 45वें मैच में शनिवार रात मुंबई ने दिल्ली को 146 रनों से हरा दिया।
फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन जहीर की टीम इसे हासिल नहीं कर पाई और 66 रनों पर ही ढेर हो गई।
इस मैच में दिल्ली की गेंदबाजी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन बल्लेबाजी हार का मुख्य कारण थी। हालांकि, इस हार का दोष अपने बल्लेबाजों पर न डालते हुए जहीर ने कहा, "दिल्ली के लिए इस विकेट पर बल्लेबाजी आसान थी। हमें लगा था कि यह मैच 200 रनों का होगा। पिछले दो मैंचों में हमारे बल्लेबाजी अच्छी रही है और आपने यह देखा है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि हमारी सोच गलत थी।" PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
जहीर ने कहा, "हम जिस सोच के साथ मुंबई के खिलाफ उतरे थे, वो सही थी। हमें लगा था कि हम लक्ष्य हासिल कर लेगें लेकिन लगातार गंवाए गए विकेटों के कारण हम हार गए। हमारी योजनाएं सही थीं और हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन लेंडल सिमंस और केरन पोलार्ड की साझेदारी ने हमसे जीत छीन ली।"
कप्तान जहीर ने कहा, "आपने पिछले मैच में हमारा प्रदर्शन देखा होगा। हालांकि, इस हार के बाद हमें सकारात्मक रहते हुए आगे बढ़ना होगा। हमारे पास ब्रेक के लिए थोड़ा समय है। प्लेऑफ में जाना अब भी संभव है। हमें बाकी बचे मुकाबले जीतने होंगे।"
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप