भारत के खिलाफ हमारा पलड़ा भारी- स्टुअर्ट ब्राड
नाटिघंम/नई दिल्ली, 08 जुलाई (हि.स.) । भारत के खिलाफ शुरु हो रहे टेस्ट श्रृंखला के पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने कहा कि टीम का ट्रेंट ब्रिज पर शानदार रिकार्ड है जिससे बुधवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में उन्हें फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में केवल गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी और इशांत शर्मा ही इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेले हैं इसलिये हमारा पलड़ा भारत पर भारी होगा।
ब्राड ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यहां पिछले सात टेस्ट मैचों में से मुझे लगता है कि हमने पांच मैच अपने नाम किए हैं, इसलिए हमारा रिकार्ड शानदार है। जेम्स एंडरसन का यहां पर रिकार्ड बेहतरीन है और इयान बेल ने यहां शायद पिछली चार पारियों में कुल 500 के करीब रन जुटाए हैं। इससे हम आत्मविश्वास से भरे हैं।
ब्राड इस समय इंग्लैंड की ट्वेंटी20 टीम के कप्तान हैं, उन्होंने हालांकि मेजबान टीम से आत्ममुग्धता से भी बचने की ताकीद की। उन्होंने कहा कि लेकिन हमारे भी ऐसे काफी खिलाड़ी हैं जो इस मैदान पर नहीं खेले हैं, इसलिए हमें अपनी गेंदबाजी की लेंथ में अपना अनुभव दिखाना होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप