'मेरे पास छुपाने को कुछ नहीं..', गौतम गंभीर से हुई नोकझोंक पर ओवल पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस ने तोड़ी चुप्पी
Lee Fortis On Fight With Gautam Gambhir: ओवल में होने वाले सीरीज़ के निर्णायक टेस्ट से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनका ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से विवाद हो गया। दोनों के बीच गर्मागर्म बहस हुई, जिसके बाद सपोर्ट स्टाफ को बीच-बचाव करना पड़ा। अब पिच क्यूरेटर ने भी इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच से पहले ही विवाद का माहौल बन गया। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को ओवल में प्रैक्टिस के दौरान पिच की स्थिति को लेकर क्यूरेटर ली फोर्टिस से भिड़ते हुए देखा गया। ये बहस इतनी बढ़ गई कि भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक और बाकी सपोर्ट स्टाफ को बीच में आना पड़ा।
गंभीर, जो अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं, पहले भी कई मौकों पर विवादों में रहे हैं। इस बार बहस का मुद्दा पिच की गीली हालत और प्रैक्टिस एरिया से जुड़े निर्देश थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर ने क्यूरेटर से कहा, "तुम हमें ये मत बताओ कि हमें क्या करना है।"
घटना के बाद ली फोर्टिस ने मीडिया से बातचीत में सफाई दी। उन्होंने कहा, "आपने देखा होगा सुबह वह (गंभीर) कैसे थे। यह एक बड़ा मैच है और ऐसी चीजें खेल का हिस्सा होती हैं। मेरे लिए ये मायने नहीं रखता कि मैं गंभीर से खुश हूं या नहीं। आज पहली बार उनसे मिला हूं, और मेरे पास छुपाने को कुछ नहीं है।"
फोर्टिस ने कहा कि उनका इरादा विवाद बढ़ाने का नहीं था और उन्होंने बस अपना काम किया। उन्होंने यह भी कहा कि बड़ी सीरीज़ के मैच से पहले ऐसी बहसें होना असामान्य नहीं है।
Also Read: LIVE Cricket Score
टीम इंडिया इस समय सीरीज़ में 1-2 से पीछे है, ऐसे में ओवल टेस्ट जो 31 जुलाई से खेला जाना है को जीतना उनके लिए बेहद जरूरी है, ताकि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को इंग्लैंड के साथ साझा कर सके। वहीं इंग्लैंड को ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए केवल ड्रॉ या जीत की जरूरत है।