ओवल टेस्ट : इंग्लैंड की पारी 149 पर ढेर, फॉलोआन खेलने उतरे

Updated: Sat, Aug 22 2015 11:49 IST

लंदन, 22 अगस्त | केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में चल रहे एशेज श्रृंखला के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 481 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 149 रनों पर धराशायी हो गई और वे फॉलोआन भी नहीं बचा पाए। पहली पारी के आधार पर 332 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने फॉलोआन खेलने के लिए आमंत्रित किया है।

शुक्रवार को आठ विकेट पर 107 रनों से आगे खेलते हुए मोइन अली (30) और मार्क वुड (24) ने नौवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी निभाई। शनिवार को इंग्लैंड के शेष दोनों बल्लेबाज 8.4 ओवर और संघर्ष कर सके।

मिशेल जॉनसन ने शनिवार को अपने पहले ही ओवर में मोइन और वुड दोनों बल्लेबाजों को लगातार दो गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई और इंग्लैंड की पहली पारी 149 रनों पर समेट दी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉनसन और मिशेल मार्श ने तीन-तीन विकेट हासिल किए, नैथन लॉयन और पीटर सिडल को दो-दो विकेट मिले। ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ (143), डेविड वार्नर (85), एडम वोग्स (75) और मिशेल स्टार्क की बदौलत 481 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें