VIDEO: 'ओए कोनटस, शॉट नहीं लग रहे क्या?' Yashasvi Jaiswal ने देशी स्टाइल में लिए Sam Konstas से मज़े
AUS vs IND 5th Test: सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार, 4 जनवरी को भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने विपक्षी खिलाड़ी सैम कोनस्टास (Sam Konstas) के मज़े ले लिए। दरअसल, ये तब हुआ जब कोनस्टास मैदान पर संघर्ष कर रहे थे। इस मज़ेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से यशस्वी और कोनस्टास का ये वीडियो साझा किया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यशस्वी ऑस्ट्रेलियाई इनिंग के दौरान उनके यंग बैटर को छेड़ते हैं। वो कहते हैं, 'क्या हो गया अब शॉट नहीं दिख रहे क्या। ओए कोनटस, शॉट नहीं लग रहे क्या अभी?'
गौरतलब है कि सिडनी टेस्ट में सैम कोनस्टास ने ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में 38 बॉल पर 23 रनों की पारी खेली। इसमें से दूसरे दिन कोनस्टास के बैट से सिर्फ 16 रन आए। इसके बाद जब वो आउट हुए तब मोहम्मद सिराज की गेंद पर यशस्वी ही वो खिलाड़ी रहे जिन्होंने कोनस्टास का कैच पकड़ा।
ये भी जान लीजिए कि ऑस्ट्रेलिया का ये युवा खिलाड़ी टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों से पंगा ले चुका है। छोटी उम्र के सैम अपने करियर का सिर्फ दूसरा मैच खेल रहे हैं और बस इतने तक में उन्होंने विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल और टीम इंडिया के दूसरे भी खिलाड़ियों से जुबानी जंग करने में कमी नहीं छोड़ी है। यही वजह है जब यशस्वी को मौका मिला तो उन्होंने भी कोनस्टास के मजे लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर सिडनी टेस्ट की तो यहां एक बार फिर भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप हुआ। पांचवें टेस्ट में मेहमान टीम पहले बैटिंग करते हुए 72.2 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 185 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों का भी कमाल देखने को मिला और उन्होंने सिर्फ 51 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को उनकी पहली इनिंग में 181 रनों पर समेट दिया। कुल मिलाकर अब टीम इंडिया 4 रनों से ऑस्ट्रेलिया से आगे है।