मोहम्मद शमी अब इस T20 टूर्नामेंट में खेलेंगे, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए करनी होगी पूरी फिटनेस साबित,भाई भी है टीम में

Updated: Tue, Nov 19 2024 08:23 IST
Image Source: AFP

आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2024-25 के लिए बंगाल ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया, जिसमें भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को शामिल किया गया है। हाल ही में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मुकाबले में बंगाल के लिए खेलते हुए शमी ने प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद यह उनका पहला मुकाबला था। वह फरवरी में हुए टखने की चोट की सर्जरी के चलते क्रिकेट से दूर थे। 

शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में धमाकेदार वापसी करते हुए दोनों पारियों को मिलाकर 43.2 ओवर गेंदबाजी की औऱ छह विकेट हासिल किए। उन्होंने 36 गेंदों में 37 रन की अहम पारी खेली, जिसकी बदौलत बंगाल ने दूसरी पारी में 338 रन का लक्ष्य खड़ा किया। इस प्रदर्शन के बाद ये भी खबरें आई की शमी 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं। 

23 नवंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज की फिटनेस का बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा। पीटीआई के अनुसार, मेडिकल स्टाफ और सिलेक्शन कमेटी चाहती है कि शमी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने से पहले कुछ और मैच खेलें, ताकि यह देखा जा सके कि कई मैच खेलने के बाद उनका शरीर कैसा है, भले ही वह सफेद गेंद का खेल हो।

शमी के भाई मोहम्मद कैफ भी इस टूर्नामेंट के लिए बंगाल टीम का हिस्सा है। इसके अलावा आईपीएल स्टार अभिषेक पोले, शाहबाज अहमद भी टीम में हैं। 

बंगाल इस टूर्नामेंट में ग्रुप ए में , जिसमें उनके अलावा हैदराबाद, मेघालय, मध्य प्रदेश, मिजोरम, बिहार, राजस्थान और पंजाब हैं। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बंगाल की टीम: सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, शाहबाज़ अहमद, करण लाल, रितिक चटर्जी, ऋत्विक रॉय चौधरी, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), रनजोत सिंह खैरा, प्रयास रे बर्मन, अग्निव पैन ( विकेटकीपर), प्रदीप्ता प्रमाणिक, सक्षम चौधरी, मोहम्मद शमी, इशान पोरेल, मोहम्मद कैफ, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष, कनिष्क सेठ और सौम्यदीप मंडल।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें