इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर, टीम इंडिया के खिलाफ पहले T20I में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेगा ये खिलाड़ी
साकिब महमूद (Saqib Mahmood) को अंततः टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली इंग्लैंड की लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए भारत वीजा मिल गया है। अब वह 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होमने वाले टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मुकाबले में हिस्सा ले सकेंगे।
पाकिस्तानी मूल के महमूद को वीजा मिलने में थोड़ी देरी हुई, जिसके चलते वह यूएई में हुए इंग्लैंड के ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा नहीं ले पाए। वहीं पाकिस्तान मूल के ही आदिल रशीद और रेहान अहमद को वीजा पहले ही मिल गया था। यह दोनों खिलाड़ी भी टी-20 टीम का हिस्सा हैं।
2019 में इंग्लैंड लायंस के भारत दौरे के दौरान भी उन्हें वीजा मिलने में देरी हुई थी। इसके अलावा पिछले साल शोएब बशीर भी वीजा में देरी होने के कारण भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।
बता दें कि पीठ के निचले हिस्से में चोट से ठीक होकर महमूद इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं। पिछले साल नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। इस सीरीज में उन्होंने 9 विकेट अपने खाते में डाले थे। महमूद ने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अभी तक 29 मैच खेले हैं, जिसमें 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच भी शामिल हैं।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
Also Read: Funding To Save Test Cricket
जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जैकब बेथल, लियाम लिविंगस्टोन,रेहान अहमद, जैमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स,जैमी स्मिथ, फिलिप सॉल्ट, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद।