तेज गेंदबाज शिखा पांडे को भारतीय वायुसेना ने T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया ये इनाम

Updated: Sat, Mar 14 2020 16:55 IST
Twitter

14 मार्च,नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शिखा पांडे को ऑस्ट्रेलिया मे खेले गए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय वायुसेना ने सम्मानित किया है।  

शिखा ने टी-20 वर्ल्ड कप में 7 विकेट चटकाए थे, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक सफर तय किया था, जहां मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 85 रनों की हार का सामना करना पड़ा था।

भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल एमएसजी मेनन ने शिखा को एयर ऑफिसर इंचार्ज की जिम्मेदारी सौंपी है। 

बता दें कि शिखा पहले से ही भारतीय वायुसेना में स्क्वाडर्न लीडर के पद पर कार्यरत थी। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें