पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक अपनी टीम से ज्यादा उम्मीद न रखें : नजम सेठी

Updated: Mon, Feb 23 2015 09:12 IST

लाहौर/नई दिल्ली, 23 फरवरी (CRICKETNMORE).) । वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की खराब हालत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा है कि पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक अपनी टीम से ज्यादा उम्मीद न रखें।

वर्ल्ड कप में दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान टीम की कड़ी आलोचना शुरू हो गयी है। सेठी ने पत्रकारों से कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी अपनी पसंदीदा टीम पाकिस्तान से ज्यादा उम्मीद न रखें। ऐसी स्थिति में यही बेहतर होगा। यह वही टीम है जिसने कई ट्वंटी-20 मैचों में जीत दर्ज की थी। उन्होंने पाकिस्तानी खिलाडियों का बचाव करते हुए कहा कि टीम के खिलाडि़यों ने बहुत ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं जबकि वर्ल्डकप में खेलने वाली दूसरी टीमों के खिलाड़ी हमारे मुकाबले अधिक अनुभवी हैं।



इसके अलावा क्रिकेट प्रेमियों को यह भी नहीं भूलना चाहिये कि हमारे नियमित गेंदबाज अभी चोटिल हैं और टीम से बाहर चल रहे हैं। सेठी ने कहा कि अभी पाकिस्तान अपना दूसरा वर्ल्डकप मैच ही हारी है तथा पूरा टूर्नामेंट अभी बाकी है।

ऐसी स्थिति में खिलाडि़यों को सहयोग और आत्मविश्वास की जरूरत है न कि आलोचना की। वर्ल्डकप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को भारत से 76 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था जबकि दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने उसे 150 रनों से हराया था।

(ऐजंसी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें