पाक हॉकी खिलाड़ियों के बर्ताव से क्रिकेट संबंधों पर असर पड़ सकता है : शहरयार खान
करांची/नई दिल्ली, 19 दिसंबर (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा है कि हाल ही में भारत में पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ियों के बर्ताव से दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों पर विपरीत असर पड़ सकता है। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रह चुके शहरयार का मानना है कि जबकि दोनों देशों के बीच राजनीतिक और राजनयिक संबंध लगातार तनावपूर्ण बने रहते हैं, ऐसे में चैम्पियंस ट्राफी हाकी टूर्नामेंट की घटना के बाद भारतीय मीडिया और अवाम ने भी पाकिस्तान के बारे में नकारात्मक धारणा बना ली है।
जरूर पढ़ें : भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट संबंधों पर पड़ सकता है असर
उन्होंने एक समाचार चैनल से कहा, ''इसका विपरीत असर हो सकता है। इससे हमारे खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का न्यौता मिलने के मौके पर भी असर पड़ सकता है।’’ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने चैम्पियंस ट्राफी सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद दर्शकों की ओर अश्लील इशारे किये थे। खान ने कहा कि सबसे कठिन हालात में भी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संबंध अच्छे बने रहे हैं। उन्होंने कहा, ''जो कुछ हुआ उसके नकारात्मक असर हुए हैं लेकिन अभी तक भारतीय बोर्ड के साथ हमारे संबंध अच्छे हैं।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द