PAK vs AFG Asia Cup, Super 4 Match 4th: ऐसे बनाए अपनी Fantasy XI

Updated: Wed, Sep 07 2022 14:15 IST
Pakistan vs Afghanistan

एशिया कप के सुपर-4 स्टेज का चौथा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार की शाम को होगा।

PAK vs AFG: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - बुधवार, 07 सितंबर 2022
समय - 07:30 PM
वेन्यू - शारजाह क्रिकेट स्टेडियम 

PAK vs AFG: Match Preview

पाकिस्तान ने सुपर-4 स्टेज के दूसरे मुकाबले में अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम भारत को 5 विकेट से हराया था। इस मैच में एक बार फिर पाकिस्तान के लिए स्टार बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने अर्धशतकीय पारी खेली। रिज़वान ने भारतीय गेंदबाज़ों के खिलाफ 71 रन बनाए। इससे पहले रिज़वान के बैट से ग्रुप स्टेज में 43 और 78 रनों की पारी निकली थी। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने ही अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। पिछले मैच में रिज़वान के अलावा मोहम्मद नवाज़ ने धुआंधार 42 रन ठोके थे। खुशदिल और फखर जमान ने भी टूर्नामेंट में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि बाबर आज़म का बैट शांत नज़र आ रहा है।

पाकिस्तान के गेंदबाज़ों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। भारत के खिलाफ टीम के सभी गेंदबाज़ों ने विकेट हासिल किए। इससे पहले हांगकांग को पाकिस्तान ने 38 रनों पर पूरी तरह समेट दिया था। इस टूर्नामेंट में टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ मोहम्मद नवाज रहे हैं। नवाज ने अब तक तीन मैचों में आठ विकेट चटकाए हैं, वहीं शादाब खान ने छह विकेट अपने नाम किए हैं।

अफगानी टीम ने ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन पिछले मुकाबले में लंकाई टीम ने उन्हें 4 विकेट से धूल चटाई। सुपर-4 के पहले मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 45 गेंदों पर 84 रन ठोके थे, लेकिन इब्राहिम जादरान(40) के अलावा उनका कोई भी साथ नहीं दे सका। लंकाई टीम के खिलाफ अफगानिस्तान का मिडिल ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ था। हालांकि अब हजरतुल्लाह जजई, नजीबुल्लाह जादरान, और मोहम्मद नबी जैसे स्टार खिलाड़ियों को रन बनाने की जिम्मेदारी उठानी होगी।

गेंदबाज़ों की बात करें तो टूर्नामेंट में अब तक मुजीब उर रहमान टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए हैं। मुजीब ने तीन मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं स्टार स्पिनर राशिद खान ने कुल 4 विकेट विकेट चटकाए हैं। 

IND vs PAK: Match Prediction

टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने अच्छा क्रिकेट खेला है, लेकिन पाकिस्तान की टीम हांगकांग को एक-तरफा और भारत को रोमांचक मुकाबले में हराने के बाद अफगानिस्तान के सामने मैदान पर उतरने वाली है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम फेवरेट रहेगी।

PAK vs AFG Head-to-Head

कुल - 02
पाकिस्तान - 02
अफगानिस्तान - 00

PAK vs AFG Team News

भारत पाकिस्तान मुकाबले के दौरान मोहम्मद रिज़वान चोटिल हो गए थे, लेकिन खबरों के अनुसार वह अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे।

PAK vs AFG Probable Playing XI

पाकिस्तान - बाबर आज़म(कप्तान), मोहम्मद रिज़वान(विकेटकीपर), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद हसनैन

अफगानिस्तान - हज़रतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज़(विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी(कप्तान), राशिद खान, करीम जनत, समीउल्लाह शेनवारी, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी 

PAK vs AFG Fantasy XI

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

विकेटकीपर - मोहम्मद रिज़वान, रहमानुल्लाह गुरबाज़
बल्लेबाज़ -  इब्राहिम जदरान, फखर ज़मान, खुशदिल शाह
ऑलराउंडर - मोहम्मद नवाज़, शादाब खान, मोहम्मद नबी
गेंदबाज़ - मुजीब उर रहमान, नसीम शाह, राशिद खान

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें