PAK vs AUS: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड, सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बने
Pakistan vs Australia: पाकिस्तान के कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार (29 मार्च) को खेले गए पहले वनडे मैच में शानदार अर्धशतक जड़कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आजम ने 72 गेंदों में छह चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में अपने 4000 रन (Fastest 4000 ODI Runs) भी पूरे कर लिए।
बाबर आजम वनडे में सबसे तेज 4000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 82 पारियों में यह कारनामा किया है। इस मामले में पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला है, जिन्होंने 81 पारियों में 4000 वनडे रन पूर किए थे।
हालांकि बाबर ने इस मामले में सर विवियन रिचर्ड्स (88 पारी), जो रूट (91 पारी) और विराट कोहली (93 पारी) को पीछे छोड़ दिया। बाबर सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं।
इससे पहले पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 4000 वनडे रन पूरे करने का रिकॉर्ड मोहम्मद यूसुफ के नाम था, जिन्होंने इसके लिए 110 पारियां खेली थी।
बाबर ने भले ही खास कीर्तिमान अपने नाम किया लेकिन उनको 88 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के शतक के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 313 रन बनाए। इसके जवाब पाकिस्तान की टीम 45.2 ओवरों में 225 रनों पर ऑलआउट हो गई। बाबर के अलावा पाकिस्तान के लिए ओपनर इमाम-उल-हक ने शानदार शतक जड़ा।
वनडे में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी (पुरुष)
हाशिम अमला- 81 पारी
बाबर आजम- 82 पारी
सर विवियन रिचर्ड्स- 88 पारी
जो रूट- 91 पारी
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
विराट कोहली- 93 पारी